Thursday, December 2, 2010

मीठे वचन

मीठे वचन

कौआ किसी से कुछ नहीं छीनता, फ़िर भी किसी को नहीं भाता.

कोयल किसी को कुछ नहीं देती, फ़िर भी प्रिय लगती है. इसी प्रकार मीठे वचन पूरे विश्व को वश में कर लेते हैं.

- अज्ञात

चित्र साभार गूगल

Monday, November 29, 2010

वाणी की विशेषता


वाणी की विशेषता


व्यर्थ बोलने की अपेक्षा मौन रहने को अच्छा बताया गया है.यह वाणी की प्रथम विशेषता है.सत्य बोलना वाणी की दूसरी विशेषता है.प्रिय बोलना वाणी की तीसरी विशेषता है.धार्मिक बोलना वाणी की चौथी विशेषता है.

वेदव्यास




Saturday, November 27, 2010

अच्छाई कभी नहीं मरती


अच्छाई कभी नहीं मरती. जीवन भी मृत्यु से समाप्त नहीं होता,केवल शरीर बदलता है.कोई भी आदर्श या अच्छा कार्य कभी नहीं मिटता, वह मानव जाति में सदैव जीवित रहता है. शरीर नष्ट हो जाने पर भी विचारों की अमिट छाप आने वाली पीढियों का मार्गदर्शन करती है.


-- सेमुअल स्माइल्स